5000 से अधिक महिलाओं और युवाओं को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई ,ऐपन ,कंप्यूटर ,संगीत का प्रशिक्षण दे चुकी है
- गेवाड़ संकल्प समिति पिछले 5 वर्षो से महिला शक्तिकरण और महिला स्वरोजगार पर कार्य कर रही है ।अभी तक 5000 से अधिक महिलाओं और युवाओं को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई ,ऐपन ,कंप्यूटर ,संगीत का प्रशिक्षण दे चुकी है ।ग्राम जमारिया ,रामपुर,ताजपुर,पिपलधार,धनस्यारी, खिड़ा ताल के कई बच्चियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे चुकी है और कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रही हैं ।संकल्प संगीत महाविद्यालय के द्वारा छात्रों संगीत प्रभाकर की डिग्री बच्चों को दे रही है ताकि बच्चें मोबाइल की दुनिया से बाहर आकर इन सब में अपना अमूल्य समय दे सकें जिनमे अविरल जोशी पुत्र श्री श्रीकृष्णा जोशी ,सारांश कलश साई पुत्र श्री अनिल कुमार ,तनीषा नेगी पुत्री श्री दिनेश नेगी ,दीपेश जोशी आदि है तथा समिति विभिन्न विधालयो में लोक कला ऐपन की प्रतियोगिता करा कर लोक कला के साथ साथ उन बच्चों को कौशल से जोड़ रही है और नगर पंचायत चौखुटिया की लोकल फ़ॉर वोकल की ब्रांड
- एम्बेसडर के रूप में नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिता और कार्यक्रम करवा कर बच्चों को जागरूक कर रही है ।उनके इस सराहनीय प्रयास को देख कर उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग द्वारा गेवाड़ संकल्प समिति को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड 2022 माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास देहरादून में दिया गया है समिति की अध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा ने इस उपलब्धि हेतु परिवार ,माता पिता और सभी महिला शक्ति का आभार जताया है ।2021 में उनको राज्य तीलू रौतेली पुरुष्कार भी मिला है
error: Content is protected !!