जनपद पौड़ी में .गदेरे में डूबने से दो मासूमों की मौत —-

पौड़ी गढ़वाल- जिला पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के गैंतीछेड़ा के समीप दो बच्चों के पानी में डूबने जाने के कारण मौत हो गई। वहीं आननफानन में बच्चों को उपचार के लिए ग्रामीणों के द्वारा से जिलाअस्पताल पौड़ी लाया गया था। चिकित्सकों के द्वारा बच्चों को बचने का लंबा प्रयास किया गया परन्तु प्रयास के बाद भी दोनों मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों की तरफ से दोनों मासूम बच्चों को मृतक घोषित कर दिया गया । बता दे की दोनों बच्चे कुछ वक्त पहले अपने ननिहाल रखूंण आए थे। सिरोली गाँव के निवासी दिव्या और अमन कुछ समय पूर्व परिवार के साथ अपने ननिहाल रखूंण आए थे। आज दोनों मासूम अपनी बहन के साथ घूमने के लिए कोट के समीप स्थित गैंतीछेड़ा पहुंचे।तो वहां जब दोनों मासूम पानी के नजदीक पहुंचे तो अमन का पैर फिसलने के कारण वह पानी में जा गिर , वहीं दिव्या ने जब उसे बचाने की मसकत की इसी दौरान दोनों ही पानी में डूब गए। वहीं उनकी बहन ने पास के गांव गड़खेत जाकर ग्रामीणों कोइस घटना की जानकारी दी, ग्रामीणों की सहायता से दोनों मासूमों को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। लेकिन चिकित्सकों के लंबे प्रयास के पश्चात् भी दोनों मासूमों को नहीं बचाया जा सका। चिकित्सक राहुल के द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चों के फेफड़ों में पानी भर गया था।एवं बहुत गहन प्रयास करने के बावजूद भी दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here