13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका परिषद मसूरी के तत्वधान में रोबुस्ट संस्था ने 1000 पौधे लगा कर मनाया हरेला पर्व

फोटो : उत्तराखंड खबर
मसूरी :आज पहाड़ों की रानी मसूरी में एम पी जी कॉलेज हॉस्टल के पास 700 एवं धोबी घाट के पास 300 पौधों को लगाकर नगरपालिका के तत्वधान में रोबुस्ट संस्था ने हरेला पर्व मनाया जैसा कि हम सब जानते हैं कि हरेला उत्तराखंड का प्रमुख त्योहार है जो वर्ष में 3 बार मनाया जाता है जिसमें सर 1 माह के पहले आने वाले इस हरेला पर्व का विशेष महत्व है।

हरेला मात्र एक पर्व नहीं बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है समाज को लगातार वनों पौधों और हरियाली के प्रति प्रेम को बनाए रखने में जोहर का अपना योगदान है।इस अवसर पर मसूरी में संस्था ने 1000 ओक और महल के पौधे लगाए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पौधे लगाकर शुभारंभ किया साथ ही गुप्ता ने कहा नगरपालिका के साथ मिलकर शहर का कूड़ा प्रबंधन का किन संस्था व हिलदारी की ओर से मौजूद अशोक कुमार एवं अरविंद शुक्ला ने भी पौधे लगाए कार्यक्रम में आए अतिथि व शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पटवाल ने पौधे लगाकर कहा कि हरेला पर्व हमारे पर्यावरण और संस्कृति को सामंतर रूप से चल रहा है उन्होंने कहा कि आज युवाओं को की भागीदारी को देखकर लगता है कि आगे भी युवा अपनी संस्कृति और पर्यावरण के प्रति सजग हैं।

रोबुस्ट संस्था के युवा संस्थापक शुभ बिश्नोई ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर हमारे वनों को और अधिक घना बनाना है। तथा इसके लिए लगातार हमें वृक्षों को लगाने के साथ-साथ वनों की कटाई को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!