नत्थी सिंह सजवाण की लॉटरी निकली। नत्थी सिंह सजवाण की टैक्सी को सबसे पहले चारधाम यात्रा पर भेजा जाएगा।
चारधाम यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की ओर से 190 टैक्सियों का रोटेशन बनाया है। मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद सुबह 10:30 बजे एसोसिएशन के कार्यालय में लॉटरी निकाली गई। जिसमें नत्थी सिंह सजवाण की टैक्सी संख्या यूके 14 टीए 2372 की लॉटरी निकली।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है।कहा कि एसोसिएशन का लक्ष्य श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा करना है। अतिथि देवो भव की तर्ज पर यात्रियों को चारधाम की यात्रा करानी है। इस अवसर पर पंडित अनुसूया प्रसाद, संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, रमेश रावत, उमेश चौहान, सदस्य वीके मिश्रा, अनुपम भाटिया, दिगंबर सिंह रावत,मनजीत कोटवाल, शीशपाल डंगवाल, किशोर रमोला, दयाल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।