नई बहू शादी के 10 महीने बाद लाखों के जेवर लेकर हुई छूमंतर , मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने खबर सामने आ रही है जहाँ लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में ससुर ने बहू व उसके भाई तथा जीजा के खिलाफ लाखों रुपये के जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं ससुर का आरेाप है कि बीते 16 अप्रैल को बहू घर के सारे जेवर बटोरकर मायके चली गई,और तब से वापस नहीं लौटी है । पीड़ित की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा जांच पड़ताल कर रही है।
आलमबाग के सिंधुनगर निवासी भूपिन्दर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे नवजोत सिंह का विवाह 16 जून 2020 को अलीगढ़ निवासी रितू नारंग के संग कृष्णानगर गुरुद्वारे में करवाया था । शादी के बाद सब कुछ बड़े ही ठीक- ठाक से चल रहा था। इसके बाद 16 अप्रैल को बहू का भाई सनी नारंग व जीजा हरप्रीत सिंह विदा कराकर ले गए। कुछ दिन बाद लॉकर देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गयी, उसमें गहने नहीं थे।

लॉकर में रितू के जेवर के अलावा उनकी पत्नी के सोने के दो सेट, एक हीरे की अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स व एक जोड़ी कड़ा और नवजोत के जेवर थे। लॉकर खाली देख भूपिन्दर ने नई बहू को फोन किया तो उसने कहा कि वह सारे गहने ले आयी है जो कि सुरक्षित है। कुछ दिन बीतने के बाद उन्होंने बहू को फोन किया और घर आने को कहा तो बहू ने ससुराल आने से इंकार कर दिया। जेवर मांगे तो वह भी नहीं भेजे। कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस बहू रितू, सनी व हरप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा जाँच पड़ताल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here