नई दिल्ली :कैब धीरे चलाने को कहा तो चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित एम्स में भर्ती, आरोपी को लिया हिरासत

कैब चालक ने दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी जितेंद्र राणा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अधिकारी ने चालक को सिर्फ कैब धीमे चलाने के लिए कहा था। अफसर को एम्स के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।वहीं हौजखास पुलिस द्वारा कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैब में चाकू लेकर चलता था। कैब चालक द्वारा इस प्रकार का हमला दिल्ली में पहला मामला है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक , जितेंद्र राणा परिवार के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। तथा उन्होंने राजौरी गार्डन से मंगलवार को कैब ली थी। वह कैब चालक राजकुमार शर्मा के संग आगे और परिवार के सदस्य पीछे बैठे थे। चालक कैब को बहुत तीव्र गति के साथ चला रहा था। इस पर जितेंद्र राणा ने कैब धीमे चलाने के लिए कहा तो फिर क्या था ,चालक भड़क उठा और बदतमीजी करने लगा।

आरोपी कैब चालक ने हौजखास मेट्रो स्टेशन के निकट जितेंद्र राणा और उनके परिवार को नीचे उतार दिया। अधिकारी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कैब से धारधार चाकू निकालकर उन पर पांच-छह वार कर दिए। जितेंद्र राणा को चाकू जांघ और दाहिने हाथ के ऊपर लगा है। लोगों ने कैब चालक राजकुमार शर्मा को मौके पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । आरोपी का कहना था कि एक बार उसका किसी अन्य सवारी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से वह कैब में धारदार चाकू रखने लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here