34.2 C
Dehradun
Saturday, April 5, 2025
Google search engine

खबर – Z. A. फिल्म्स इंटरनेशनल ने कराया हरिद्वार मे डांस एंड मॉडलिंग का फाइनल कॉम्पिटिशन

लम्बे समय से चलाये जा रहे Z A फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा मॉडलिंग और डांस का फाइनल कॉम्पीटिशन का समापन हरिद्वार के बाहदराबाद गणपति फार्म हॉउस मे हुआ वहीं कॉम्पीटिशन मे चीफ गेस्ट के रूप मे मुंबई से स्वमी भवानी महाराज. स्पेशल गेस्ट में रहे रविदासचार्य अनिल साहगल भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम चौहान और रेनू चौधरी रहे मॉडलिंग और डांस कॉम्पीटिशन का अधिक संख्या मे आये दर्शकों ने भी खूब लुप्त उठाया और z A फिल्म्स इंटरनेशनल की खूब प्रसंशा की. वहीं उत्तराखंड के तमाम राज्यों से प्रतिभागी इस कॉम्पीटिशन मे हिस्सा लेने आये और सभी ने अच्छा हुनर दिखाया जिसमे से ज्योति सैनी ,सुभम और नमामि ठाकुर मॉडलिंग की विनर रही और फस्ट राउंडप पारुल गोस्वामी सेकेंड राउंडप आशा खुर्दवाल रही वहीं मुस्कान और प्रियंसी जोशी डांसिंग की विनर रही और फस्ट राउंडिंग आकाश नौटियाल आयरा बंसल सेकेंड राउंडप श्रीया रही z A फिल्म्स इंटरनेशन के संचालक जुल्फीकर टाइगरऔर प्रकाश चौधरी है ।

 

ऑर्गनाइजर अरमान मालिक डायरेक्टर निखिल कुमार फैसन डिज़ाइनर नजीमा खान मेकप आर्टिस्ट अन्नू यादव, और प्रोडूसर एंड डायरेक्ट बॉलीवुड जुल्फीकर टाइगर ने बताया की हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की छुपी हुयी प्रतिभाओं की बाहर निकलना है और उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देना ताकि उने आगे चलकर फ़िल्म जगत अच्छा काम और नाम मिलसके ये उत्तराखण्ड के बच्चों के लिए सुनहरा मौका है होनहार कलाकारों को z A फिल्म्स इंटरनेशन के जरिये बॉलीवुड की फिल्मो मे काम करने का मौका देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!