12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

निहारिका ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का गर्व, UPSC में हासिल की 121वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2020 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हो गया है,जिसमें देवभूमि उत्तराखण्ड के युवाओं का डंका बजा है। आपको बता दें इसी क्रम में अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंद्रानगर (वसंत विहार) की रहने वाली निहारिका तोमर ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल की है। बता दे की निहारिका के पिता केवी ओएनजीसी में शिक्षक हैं। तथा मां रिंकी तोमर एक गृहिणि हैं। वह मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ग्राम जवाड़ की रहने वाली हैं। निहारिका ने बताया कि उनके मन में हमेशा से यह था कि समाज के लिए कुछ खास करना है। इसलिए वह सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं। उनकी पहली च्वाइस आईएएस और दूसरी आईपीएस बनने की है। निहारिका कहती हैं कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, अपितु इसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत होती है।

‌आपको ये भी बता दे की निहारिका ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक किया है। तीसरे प्रयास में वह इंटरव्यू से बाहर हो गई थी। लेकिन फिर भी निहारिका ने हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में 121वीं रैंक हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।

निहारिका दो बहनों में से छोटी बहन हैं। निहारिका का कहना है कि उनके मम्मी-पापा ने हमेशा दोनों बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनकी धारणा है कि बेटियां भी बेटों की तरह होती हैं। वह भी कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। इस उपलब्धि से निहारिका के माता-पिता और अन्य परिजनों में खुशी की लहर है।

वहीं प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को दी बधाई ।

बोले UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल से मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!