एनआईआई एसटी डिजाइन प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर भविष्य देता है डॉ सिमृता सिंह

आज शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में एनआईआईएफटी द्वारा प्रेस वार्ता की गई ।इस दौरान एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्य डॉ सिमृता सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं उद्योग और वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत मान के गतिशील नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन में एनआईआईएफटी कार्य कर रही है साथ ही दिलीप कुमार आई ए एस मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य पंजाब सरकार अध्यक्ष एनआईआईएफटी एवं सिबिन सी निदेशक उद्योग पंजाब एवं महानिदेशक एनआईआईएफटी और सुश्री गीतिका सिंह पीसीएस निदेशक एनआईआईएसटी द्वारा प्रकाशित करने के साथ छात्रोंके सुनहरे भविष्य के लिए अपना अमूल्य मार्गदर्शन दे रहे हैं।


संस्थान निम्नलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है –
10 + 2 के बाद फैशन डिजाइन में बी एस सी
10+2के बाद टैक्सटाइल डिजाइन में बी एस सी
10+2फैशन डिजाइन (निट्स ) में बी एस सी
स्नातक के बाद परिधान विनिर्माण प्रौद्योगिकी ( गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी )में एमएससी
स्नातक के बाद फैशन विपणन प्रबंधन (फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट ) में एम एस सी
स्नातक के बाद फैशन और टेक्सटाइल में एम डेस
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्य डॉ सिमृता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीनों केंद्रों पर सभी स्नातक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है जिसका आयोजन जून माह में होना है ।उन्होंने बताया कि परीक्षा की योग्यता के आधार पर ही स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि जालंधर में नए अत्याधुनिक भवन के शुभारंभ के साथ एनआईआईएसटी ने जालंधर में भी सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले पहले 10 विद्यार्थियों को फीस में छूट की घोषणा की है जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई 2022 है जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here