21.4 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

गोर्खाली सुधार सभा में शपथ ग्रहण समारोह

गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में – सभाकी चुनाव समिति के अध्‍यक्ष श्री नीरज कुमार थापा एड०, श्री विनीत भोसाल एड० और श्री राजेश मल्ल ने गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री जी एवं उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बाजी को शपश ग्रहण करायी


उनके साथ साथ सभा की 43 शाखाओं के अध्‍यक्षों एवं उपाध्यक्षों ने भी शपथ ग्रहण की |
अपना पदभार ग्रहण करने पर गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित महानुभावजनों का अभिवादन किया और सुचारू रूपसे चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव समिति का आभार भी प्रकट किया | उन्होंनेकहा कि सभी ने एक बार फिर मुझे सेवाका अवसर प्रदान किया है तो मैभी अपने कर्त्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभानेका प्रयास करूँगा और अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर , सभी के सहयोग से समाजहित के कार्यों प्रति अग्रसर रहूँगा | पूरे उत्तराखण्ड में हमारी संस्था की समस्त शाखाओं का भी योगदान रहेगा |
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कर्नल सी ०बी०थापा,पूर्व राज्यमंत्री लै०टी०डी०भूटिया, श्री अशोक वल्लभ शर्मा ,श्री बालकृष्ण बराल , श्रीमती संध्या थापा,श्री बसंत कुमार गुरूंग, श्री सी०के राई, श्री गोपाल सिंह राना, श्री नरेंद्र गुरूंग, कै०डी०के०प्रधान,श्री सूर्य विक्रम शाही , श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती संध्या थापा,श्री जितेंद्र खत्री, श्री अनिल जमना भंडारी, श्री मोहन थापा , श्री देविन शाही, एवं वरिष्ठ महानुभावजन ने उपस्थित होकर बधाई एवं शुभकामनाएं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!