34.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज फोन पर अश्लील बातें की फिर घर में घुसकर की छेड़छाड़

सितारगंज, यूएस नगर के सितारगंज में एक युवक ने युवती से फोन पर अश्लील बातें की और फिर उसके बाद घर में घुसकर छेड़छाड़ की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कफील अहमद निवासी ग्राम मिटौरा थाना सितारगंज कई बार फोन करके अश्लील बाते कर परेशान करता रहता है। वह कुछ दिन तक इन बातों को नजरअंदाज करती रही। लगभग एक माह पूर्व कफील मेरे घर में घुस आया। जिसकी शिकायत अपने परिवार वालों से की। इस पर युवती के पिता ने पिता आरोपी के घर समझाने गए। लेकिन आरोपी के घर वालों ने उसे कुछ नहीं कहा।

29 जुलाई की रात दो बजे कफील अहमद अपने हाथ में चाकू लेकर पुनः युवती के घर में घुस गया, वह युवती के कमरे में पहुंच कर उसे चाकू के बल पर घमकाने लगा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
युवती के चीखने चिल्लाने पर उसका भाई जाग गया। आवाज सुनकर वह युवती के कमरे की तरफ आया और उसने कफील को पकड़ लिया। दोनों में हाथापाई मारपीट भी हुई। बाकी घरवालों के जागने पर कफील भाग गया।

युवती का कहना है कि परिवारजनों को कफील अहमद के जान माल का खतरा पैदा हो गया है। युवती के मुताबिक कफील अहमद के घर वालों और अन्य लोगों से जब यह बात बताई गई तो उन्होंने इज्जत का मामला होने की बात कहकर कफील अहमद के खिलाफ रिपोर्ट न करने की सलाह दी।
अब पता चला है कि कफील अहमद व उसके पिता द्वारा एक झूठी रिपोर्ट युवती के परिवारजनों के खिलाफ दी गई है। जबकि युवती व उसके परिजन लोक लाज व लोगों के कहने पर कफील अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!