जोशीमठ देवनगरी का एकमात्र शक्तिपीठ मां गड़ी भवानी के मंदिर में हर नवरात्र में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है। जी हां हम बात कर रहे हैं जोशीमठ से 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा मां गड़ी भवानी जी का शक्तिपीठ मंदिर की जो मंदिर 12 महीने माता के भक्तों के लिए खुला रहता है। जहां खासकर नवरात्र के शुभ अवसर पर सैकड़ों हजारों की तादात में माता के भक्त दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि आजकल चेत्र नवरात्र में मां गड़ी भवानी जी के मंदिर में हर दिन विशेष पूजा का आयोजन किया गया। बड़ी बात तो यह है कि नवरात्र के अंतिम दिन भारतीय सेना के द्वारा मां गड़ी भवानी जी के मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल श्री संजय कौल एवं भारतीय सेना के तमाम ऑफिसर और जवान शामिल रहे।
आपको बता दें कि भारतीय सेना के द्वारा कई बार नवरात्र के शुभ अवसर पर मां गड़ी भवानी जी के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में भारतीय सेना के जवानों ने कई प्रकार के पकवान बनाए और सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण किया, जिसको देखकर सभी स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को दिल से धन्यवाद दिया, गौरतलब है कि नवरात्र के अंतिम दिन के शुभ अवसर पर पांडुकेश्वर के विपुल मेहता के द्वारा मां गड़ी भवानी के दरबार में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, इस अवसर पर विपुल मेहता के साथ कई भजन कलाकार भी मौजूद रहे। बता दें कि विपुल मेहता ने माता के मंदिर में कई प्रकार के भजन गाए, एक तरफ भारतीय सेना के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था और एक तरफ पांडुकेश्वर के विपुल मेहता की टीम के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था, ऐसे में मां गड़ी भवानी जी के मंदिर में चारों तरफ जय माता दी के जय कारे खूब सुनाई दे रहे थे। बता दें कि अंतिम दिन भी सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त दौड़े दौड़े चले आए मां गड़ी भवानी जी के मंदिर में, आप तस्वीरों में अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से माता के मंदिर में विपुल मेहता की टीम के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही भारतीय सेना के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।