“राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन”हर 15 अगस्त को 2020 से “हर घर तिरंगा अभियान” के आह्वान के साथ अपनी छतों में तिरंगा फहरा रहा है!इस वर्ष आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर संगठन के आह्वान हर घर तिरंगा अभियान को भारत सरकार ने 13 अगस्त से 15 अगस्त को संपूर्ण भारत में बनाने का आह्वान किया! राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन का सपना साहसिक फैसले लेने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” जी ने किया पूरा दिल की गहराइयों से प्रधान सेवक का धन्यवाद आभार, संगठन ने इसी उपलक्ष्य में आज 13 अगस्त शनिवार को pmनरेंद्र मोदी जी की दीर्घ आयु स्वस्थ शरीर देश के चहुमुखी विकास और समृद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया!
उसके साथ आज़ादी के सूत्रधार इतिहास में दफ़न नामी गुमनामी हुतात्माओं क्रांतिकारियों, तिरंगे के लिए अपनी जान का बलिदान करने वाले भारतीय सेना के जवानों को मज़हब के नाम पर किए बटवारे में हुई लाखों हत्याओं को कार्यक्रम में आए सभी क्रांतिकारी विचारकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की!
आध्या फाउंडेशन अध्यक्ष वंदना वत्स ने कार्यक्रम में आए सभी क्रांतिकारी सोच वाले वीरों को रक्षा सूत्र बांध देशहित में कार्य करने का सामूहिक प्रण किया!
“पंडित साधु राम” ने मंत्रो उच्चारण,शंख बजा,दीप प्रज्ज्वलित कर सबके माथे पर चंदन का टीका लगाकर कार्यक्रम शुरू करवाया! सभी आए वीरों ने “देश हमें देता है सब कुछ” गीत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.कार्यक्रम में “हर घर तिरंगा के साथ हर दिल तिरंगा “का आह्वान किया हर हिंदुस्तानी के घर भगवा के आह्वान के साथ तिरंगा भगवा दोनों एक साथ फहराया गया!
उत्तराखंड से कार्यक्रम में आए वरिष्ट पत्रकार प्रदेश संगठन मंत्री “अनिल थपियाल ” ने अपने वक्तव्य में देश विरोधी ताकतों को चेतावनी दी सर तन से जुदा की धमकी से देश का हिंदू डरने वाला नहीं, सुरेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा संगठन को उत्तराखंड में मजबूत करने का संकल्प किया! संजय नेगी, लाब सिंह जी 15 अगस्त को उत्तराखंड में भी हर साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान के साथ हर दिल तिरंगा अभियान इस साल भी घर घर तिरंगा भगवा लगा कर बनाएंगे, महाराष्ट्र से आए “क्रांति महाजन ने “नेता सुभाष चंद्र बोस” पर लिखी अपनी पुस्तिका “सुभाष सीक्रेट” का हिंदी संस्करण विमोचन किया आए हुए सभी क्रांतिकारी विचारकों को पुस्तक भी दी.संगठन को महाराष्ट्र में मजबूत करने का आह्वान किया एक होकर राष्ट्र विरोधी ताकतों को देश से बाहर करने का आह्वान किया! “सेसाई श्री आशीष श्रीवास”,”नंद किशोर गांधी” को संगठन से जोड़ा!
भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी “अर्जुन सिंह राणा” ने सम्पूर्ण भारत में भाजपा द्वारा तिरंगा अभियान चलता जा रहा है!
आरएसएस के स्वयं सेवक “चंद्रभान गुप्ता” ने अपने वक्तव्य में नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला. “शशांक तिवारी” ने विभाजन के समय लाखों हत्याओं पर वक्तव्य दिया एक प्रश्न समाज से किया क्यों अभी तक विभाजन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई!
“राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन” के संस्थापक सोहन गिरी जी ने नरेंद्र मोदी जी हैं तो संभव हुआ राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन का “हर घर तिरंगा अभियान”अब मोदी जी हैं तो संभव होगा “हर घर रोजगार अभियान” सभी संगठनों, एनजीओ सरकार से राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन आह्वान करता है ऐसे घर,परिवार जिनके पास रोजगार के कोई साधन नहीं हैं!उनको आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं जल्द नरेंद्र मोदी जी “हर घर रोजगार” के आह्वान को देश में चलाएं संपूर्ण भारत विश्व इस अभियान में नरेंद्र मोदी जी का साथ देगा तभी “आत्मनिर्भर भारत ” का स्वप्न पूर्ण होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र सिंह जी, टीम दीपक अशोदिया, शेरसिंह जी, विक्की, सुनील सिंह, रूबीनथापा(मीडिया),रोहित,कौशिक जी,मनोज शुक्ला जी,अंजनी मिश्रा जी,पूर्व सैनिक सुनीलजी,आरएसएस की टीम,संजय टडयाल, संदीप गुप्ता,संजीव चौहान( जय भारत न्यूज), आर के दीक्षित (लोक ललकार न्यूज़)
राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन एक आवाज़ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उस व्यक्ति को आर्थिक स्थिति मजबूत कर देश को व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की देश विरोधी ताकतों को शस्त्र शास्त्र से समझाने की l