देहरादून, 05 जून 2021, देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़ी कैन्ट में बन रहे कोविड अस्पताल में वृक्षारोपण किया। छावनी परिषद के अध्यक्ष बिग्रेडियर एसएन सिंह, सी0ई0ओ0 तनु जैन तथा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन मण्डल एवं शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस संकटकालीन दौर में आए विश्व पर्यावरण दिवस को कोविड संक्रमण एवं इस पर विजय प्राप्त करने के लिए हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जोड़ते हुए मनाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान कोविड संकट ने हम सभी को यह पाठ भी पढ़ाया है कि हम प्रकृति के नियमों को पालन करना और प्रकृति द्वारा दिए बेशकीमती उपहारों का सम्मान करना भी सिखाया। अब तक हम पूरी शक्ति के साथ कोविड संक्रमण के विरूद्ध उपचार व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे थे। अब जबकि कोविड संक्रमण थोड़ा कम होता हुआ दिखाई दे रहा है तो हम जरूरतमंद परिवारों के भोजन, राशन इत्यादि की व्यवस्था में लगे हैं। इसी दौरान आए विश्व पर्यावरण दिवस ने हमें याद दिलाया है कि प्रकृति का सम्मान करते हुए ही प्रकृति का दोहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, कोविड काल ने बताया है कि ऑक्सीन सिलेंडर में नहीं वातावरण में होनी चाहिए। इसलिए ‘‘मैं सभी का आह्वान करता हूं कि हर कोई एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरूंग, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, नीतू बिष्ट, प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।