18 आयु के वर्ग से ऊपर के लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु वैक्सीन का टीकाकरण मेगा अभियान आज से शुरू हो चुका है। जिसका शुभारंभ आज शनिवार राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा किया गया । टीकाकरण की दिशा में प्रदेश में यह सबसे बड़ा अभियान होगा। इसके तहत अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है । सरकार का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक टीका लगाने के लिए योग्य नागरिक को कोरोना संक्रमण बचाव का टीका लगाने का है।
तो वहीं माननीय विधायक सहदेव पुंडीर एवं माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा की संस्तुति से वार्ड स. 91 की समस्त जनता को कल शुक्रवार को ही सूचित किया गया था । कोविड19 फ्री वैक्सीनेशन चंद्रबनी के गौतम कुंड मंदिर परिसर में 18 प्लस आयु वर्ग वालों को वैक्सीन की पहली डोज सुबह दस बजे से लगाने का कार्य शुरू किया गया।वहीं समस्त जनता से विधायक सहदेव पुंडीर ने अपील कर कहा की रजिस्ट्रेशन करने तथा टीकाकरण में अपना सहयोग करें व
वैक्सीन लगवाने हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।