12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

आनलाइन ठगी :शराब खरीदने में हुई ,57575 रू0 की आनलाइन ठगी पर थाना रायवाला में मुकदमा पंजीकृत

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद मे हो रहे साइबर अपराधों व क्षेत्र में हो रही आनलाइन ठगी की घटनाओं के संबंध मे अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष महोदय रायवाला द्वारा सभी उ0नि0 गणों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र मे साइवर ठगी के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने व क्षेत्र मे निवासरत लोगों को आनलाइन फ्राड की जानकारी देने के संवँध मे आदेश निर्देश दिये गये है ।
घटना का विवरण

आवेदक कृष्णकांत आनंद पुत्र स्व0 पन्ना लाल निवासी H.No102 JMD 7Haripur Kalan Dehradun द्वारा साइवर क्राइम थाना देहरादून मे दि0-15.02.22 को लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 14.02.22 को जव वे रायवाला शराब (wine) लेने आये थे तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा आनलाइन से (google) वाइनशाप का न0 लिया गया तो लिये गये नम्वर से वात करने पर इसके द्वारा वताया गया कि ELECTION के कारण शराब की डिलीवरी आनलाइन की जायेगी । व आवेदक से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली l आवेदक द्वारा उसे अपने एटीएम कार्ड की सभी डिटेल व ओटीपी फोन पर शेयर कर दी गयी । जिस कारण आवेदक के खाते से कुल l 57,575 /- रू0 निकाल लिये गये ।
की गयी कार्यवाही–

आवेदक के दिये लिखित प्रा0पत्र पर साईवर थाना दे0दून मे शून्य मे FIR दर्ज की गयी जिसे *थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 48/22 धारा 420भा0द0वि0,66 डी आईटी एक्ट मे अपराध क्रमांक पर अंकित किया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक महोदय ऋषिकेश द्वारा की जा रही है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!