चन्द्रमाँ प्रोडक्शन के बैनर तले ,ऑनलाइन सिंगिंग ऑडिशन किया गया आयोजित

चन्द्रमाँ प्रोडक्शन के बैनर तले ऑनलाइन सिंगिंग का ऑडिशन आयोजित किया गया ,वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बचन सिंह रावत एवं उनकी धर्मपत्नी दर्शनी रावत के द्वारा किया गया है। इस ऑनलाइन आयोजन में सैकड़ो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 10 का चयन उत्तराखंडी संस्कृति वाहक ,गीत संगीत के पारखी गुणी निर्णायकों द्वारा ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया। यह आयोजन आने वाली 18 जून 2022 को राजधानी देहरादून के सर्वे चौक स्थित आई टी आई सभागार में किया जाएगा। आपको बता दें समाजसेवी व प्रसिद्ध उद्योगपति मूल रूप से जिला टिहरी गढ़वाल के ग्यारह गौ हिन्दो अखोड़ी के निवासी है।तथा वर्तमान में अपना व्यवसाय आंध्र प्रदेश में चला रहे हैं। इसके साथ ही समय समय पर वे समाजहित में कार्य करते रहते है। वहीं बीते वर्ष कोरोना काल में उनके द्वारा राशन वितरण, राहत सामग्री वितरण ,व लोक कलाकारों को आर्थिक सहयोग किया गया। ये ही नहीं बल्कि साथ ही उनके द्वारा कोरोनकाल में जिलाधिकारी राहतकोष टिहरी में 2 लाख तिरासी हजार की सहयोग राशि दी गयी और स्कूली बच्चों को लैपटॉप, टेबलेट भी वितरित किये गए। आपको बता दे की चन्द्रमाँ प्रोडक्शन का उत्तराखंड प्रभार कार्यभार प्रसिद्ध गायिका बीना बोरा को दिया गया है। उनके साथ सुभाष भट्ट व बीरू जोशी भी उत्तराखंड में चंद्रमा प्रोडक्शन का कार्य देखते है,ऑनलाइन ऑडिशन के ,इस अवसर पर संयोजक लोक गायिका बीना बोरा, सुभाष भट्ट,बीरू जोशी , पदम गुसाई लोक गायक, प्रतिभा पाठक, मीडिया प्रभारी दीपक केंतुरा ,किशोर रावत,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here