प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गयी है। बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में एक या दो दौर की भारी बारिश होने के आसार है।
बारिश की संभावना को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहनेके निर्देश दिए है। वहीं जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि जनपद के जिस भी क्षेत्र से आपदा से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचनाप्राप्त होती है तो तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे। ताकि आपदा राहत कार्यो को तत्काल शुरू किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने तथा आपदा से जुड़ी हर जानकारी को जुटाने के साथ ही शीग्र ही मदद मुहैया कराने की हिदायत दी है।