ननिहाल में आए मासूम की गले में चने का दाना अटक जाने के कारण हुई दर्दनाक मौत परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है जहां अपनी नानी के घर आए करीब 2 साल के मासूम बच्चे के गले में चने का दाना फस गया जिस वजह से उसकी मौत हो गई वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई परिजनों ने मासूम के जनाजे को कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए खाक कर दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती डहरिया निवासी निवासी मेहराज ने अपनी बेटी नरगिस का निकाह 3 साल पहले काशीपुर के मोहल्ला अली खान निवासी नदीम अहमद से किया था ।वही नदीम मोहल्ला अली खांजूस की दुकान करता है ।उसका 20 महीने का एक बेटा था जिसका नाम हम्माद था ।जो कि अपनी मां नर्गिस के साथ बीती 5 मई को नानी के घर आया हुआ था बीते रोज भी बच्चे घर में खेल रहे थे तभी रात के वक्त हम्माद ने तभी रात्रि के वक्त चने का एक दाना उठाकर मुंह में रख दिया जो उसके गले में फस गया जिससे उसकी सांस की नली बंद हो गई हम्माद खासकर चने को बाहर निकालने की कोशिशकरता रहा उसकेउसके साथ ही परिजनों ने भी चना बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन अफसोस कि वह सभी असफल हो गए । मासूम बच्चे की सांस अटकने से वह बेहोश हो गया ।जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे वही अस्पताल में चिकित्सकों ने भी चने को निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन चना नहीं निकल पाया ऐसे में मासूम हम्माद की सांस रुकने के कारण मौत हो गई और उसने अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है सभी परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई तो वहीं परिजनों ने मासूम के जनाजे को कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए खाक कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here