9.9 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

वीरभड़ माधोसिंह भंडारी की जयंती पर दो विभूतियों को सम्मानित करतेगा पर्वतीय नाट्य मंच

देहरादून। पर्वतीय नाट्य मंच द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में वीरभड़ माधोसिंह भंडारी की 428वीं जयंती मनाए जाने पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पर्वतीय नाट्य मंच पहली बार उत्तराखंड की दो विभूतियों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उत्तराखंड की जानी मानी कलाकार गीता उनियाल को सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी किशोर रावत ने बताया कि पर्वतीय नाट्य मंच 14 मई (रविवार) को सांय 7 बजे से वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की 428वीं जयंती विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह आजाद नगर कालोनी, टिहरी नगर, बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड मेें मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दो महान विभूतियों का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की जयंती के अवसर पर कई नाट्य कलाकार व उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े कई विभूतियां मौजूद रहेंगी। किशोर रावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य कलाकार बलदेव राणा, मिन्नी उनियाल, चंद्रकांता मलासी, राजेंद्र रावत, अतुल रावत, सैंडी गुसाईं, प्रदीप गहरवाल के साथ ही बाल कलाकार आयुष्मान उनियाल रहेंगे।
मीडिया प्रभारी किशोर रावत ने बताया कि आयोजककर्ता में निर्माता एवं अभिनेता सोहन उनियाल, पहाड़ी प्रजा मंडल एवं वरिष्ठ समाजसेवी वीर सिंह पंवार, उद्योगपति एवं समाजसेवी विरेंद्र सिंह सजवाण, उद्योगपति कैलाश उनियाल, संह संयोजक शिक्षाविद् संजय सिंह बिष्ट, समाजसेवी बलवंत सिंह पंवार, अर्जुन गहरवाल, हिमालयन इंटरप्राईजेज के प्रबंधक रामेश्वर बहुगुणा, विशेष संयोजक स्टेप इंफोटेक सिस्टम के साथ ही होटल देवकी प्लेकस, टिहरी गढ़वाल के जगत सिंह रावत शामिल है। इस अवसर पर वीरभड़ माधो सिंह भंडारी लेखक एवं निर्देशक बलदेव राणा, राजेंद्र रावत, मीना राना, डांडी कांठी क्लब के विजय भूषण उनियाल, गिरिराज उनियाल, अभिनेता कांता प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!