ट्रेन में यात्री की हृदय गति रुकने से मौत

रूड़की। यमुनानगर से बिहार जा रहे एक यात्री की ट्रेन में बीमारी के चलते मौत हो गई। लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया। डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी बिहार निवासी विनोद 45 वर्ष अपनी पत्नी अनीता और पुत्री अंकिता के साथ अमृतसर से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस से मधुबनी बिहार जा रहे थे। ट्रेन के लक्सर पहुंचने से पहले यात्री विनोद कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ती देख यात्री की पत्नी और बेटी रोने लगीं। ट्रेन में सवार यात्री द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर लक्सर को दी गई। जिस पर स्टेशन मास्टर सुभान खान मौके पर पहुंचे और बीमार यात्री को रेलवे कर्मचारी की मदद से उपचार के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।
उपचार के लिए रेलवे चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने यात्री विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को बिहार तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here