देहरादून उत्तराखंड खबर
देश को गौरवान्वित कर देने वाली आईएमए की पासिंग आउट परेड खत्म हो गई है इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 373 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं जिनमें 331 भारतीय जबकि 42 जेंटलमैन कैडेट्स 7 मित्र देशों के हैं। बता दें कि सेना प्रमुख मनोज पांडे ने परेड की सलामी ली है। इन ऐतिहासिक पलों को लेकर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए 374 जेंटलमैन कैडेट्स की खुशियां देखते ही बन रही थीं इसी कड़ी में स्वर्ण पदक, सिल्वर पदक और कांस्य पदक विजेताओं ने मीडिया से भी अपनी खुशियों और चुनौतियों के बारे में बड़ी बेबाकी से बातचीत की
गौरतलब है कि पासिंग आउट जेंटलमेन कैडेट्स में से उत्तरप्रदेश से 63,बिहार से 33,हरियाणा से 32,महाराष्ट्र से 26,उत्तराखंड से 25,पंजाब से 23,मध्यप्रदेश से 19,राजस्थान से 19,हिमाचल प्रदेश से 17,दिल्ली से 12,कर्नाटक से 11,अरुणाचल प्रदेश से 8,तमिलनाडु से 8 जबकि झारखंड से 8 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि अभी तक 64,489 जैंटलमैन कैडेट्स भारतीय सैन्य अकादमी यानि आईएमए से पास आउट हुए हो चुके हैं इसमें कुल 36 मित्र देशों के 2843 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।