उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले की खबरे आय दिन आ रही है जो की थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके कारण वहां के लोगों के मन में एक भय बना हुआ है। गुलदार की चहलकदमी होने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है और उन्हें लगातारइसका खतरा रहता है। तो वहीं पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के कठूड गांव से खबर सामने आयी है। जहां ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के सामने ही बाड़े में खुंटे से बंधी हुई बकरियों पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान बीच में आयी महिला पर भी गुलदार के हमला में घायल हो गयी ।वहीं जानकारी के मुताबिक घात लगाये हुए बैठे गुलदार बकरियों को अपना निवाला बनाने की कोशिश में था। लेकिन प्रधान की मां पीताम्बरी देवी बीच में आ गई और इस बीच गुलदार ने महिला पर ही हमला कर दिया। वहीं इस हमले में पीतांबरी देवी व बेटा अरविंद सिंह घायल हो गए है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस बीच शोर सुनकर गुलदार वहां से भाग निकला। गनीमत तो ये रही कि इस हमले में दोनों की जान बच गई है। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। तो वहीं इस संबंध में पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा व गश्त की जा रही है।