आय दिन हो रहे सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है इन रोकने के लिए प्रदेशभर में जागरुकता कई अभियान भी
चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनका कोई खास असर दिख नहीं मिल रहा। रोजाना जगह-जगह से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। तो वहीं बीते गुरुवार को पौड़ी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी कार पौड़ी के अगरोड़ा से होते हुए देहरादून की तरफ जा रही थी। तभी घुड़दौड़ी चौक से करीब 150 मीटर पूर्व कार बेकाबू होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव-कार्य शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर किसी तरह सड़क मार्ग तक लाया गया। जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायलों में से एक की मौत हो चुकी थी। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी के रूप में हुई। सुरजीत वाहन चालक था। हादसे में धनंजय नैथानी निवासी ग्राम जांक, सोनी पुत्री सुरजीत निवासी सिल्डी और सुमन देवी पत्नी सुरजीत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।