22.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024

बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल जून माह में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड ,जानते हैं आज के मौसम का मिजाज

 

प्रदेशभर में लगातार बढ़ती गर्मी ने सभी को परेशान करके रखा हुआ है इस बढ़ती गर्मी से हर कोई निजात पाना चाहता है दिन-ब-दिन तापमान में वृद्धि होती जा रही है और कम होने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दें कि जून की घर में लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है वही हल्द्वानी में 3 जून से अब तक चौथी बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और ऋषिकेश का अधिकतम तापमान 4 2 . 2सेल्सियस रहा हल्द्वानी में इससे पूर्व तीन और 4 जून को तापमान 40 डिग्री था जबकि 6 जून को सबसे अधिक 40 .दो डिग्री सेल्सियस रहावहीं शनिवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 26. 3डिग्री सेल्सियस तक रहा ।मौसम विभाग द्वारा आने वाले 24 घंटों में पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शूज बने रहने की संभावना है हालांकि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी वह इस तपती गर्मी से हर कोई परेशान है ।इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए सभी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैबता दें कि जैसे जैसे दिन चढ़ता है वैसे वैसे गर्मी भी अपने चरम पर बढ़ जाती है ।आलम यह है कि 12:00 बजे तक बाजारों और सड़कों पर गिने चुने ही लोग आवाजाही करते हुए नजर आते हैं यह भी वे लोग होते है ,जो किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं और उनकी कुछ खास सा मजबूरियां हैं कि उन्हें इस भीषण गर्मी में बाहर निकलना पड़ रहा है ।जैसे सूरज ढलने लगता है वैसे वैसे ही लोग घरों से बाहर निकल पड़ते हैं और फिर रात के वक्त घरों में बिजली कट होने की भी समस्या इन दिनों बनी हुई है ऊपर से भीषण गर्मी और बिजली का संकट जोकि असहनीय है ।आंधी और बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों मेंकई देर तक बिजली आपूर्ति भी बाधित रहेगी, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून में रविवार को आ संकेत रूप से बादल छाए रहेंगे साथियों ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर जनपद में बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है जनपद में मौसम पूर्वानुमान लगाया गया है ।जबकि प्रदेश के कुछ जगहों में दिन के समय तेज हवाएं चलने के भी आसार है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी देहरादून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और कि अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं राज्य भर में भीषण गर्मी से लोगों जूझ रहे और इस बढ़ती गर्मी में रविवार को भी बिजली कटौती लोगों के पसीने छुटाने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!