पदम श्री प्रीतम भरतवाण के जागर व गीतों पर झूमे लोग

देहरादून के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम एक्सपो मेले में रोजाना अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं तो वही शुक्रवार की शाम पदमश्री ढोल सागर प्रीतम भरतवाण ने जागरों व लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी ।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।और उनकी एक के बाद एक प्रस्तुति पर झुमने लगे ।ढोल सागर प्रीतम भरतवाण उत्तराखण्ड के विख्यात लोक गायक हैं।जिसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 2019 में पद्मश्री पुरुस्कार से समानित किया है।वे उत्तराखण्ड में बजने वाले ढोल के ज्ञाता हैं।

उन्होंने राज्य की विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाने में अमूल्य योगदान दिया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने उत्तराखंड की विरासत लोक संस्कृति पहुंचा रहे हैं ।जिससे देश विदेशों में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई ।

अपने गानों और जागरों की शुरुआत शुभ संध्या माता के जागर से की गई उन्होंने एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुति दी ।जिसमें नागराजा जागर से लेकर मैं जौंदौ मेरी बसंत , शिवजी कैलाशू रेदन ,सुंदरा छोरी, मोहना तेरी मुरली, सरुली आदि गानो से सुन्दर प्रस्तुति दी। उनके गानो पर दर्शक खूब झूमें | इस दौरान लोगों की अधिक  संख्या में भीड़ उमड़ती नजर आयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here