सड़क पर बैरियर लगाने से भड़के लोग

हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी वार्ड में सडक पर बैरियर लगाने से हो रही परेशानी से भडके लोगों ने जेई का घेराव किया। बताया गया कि ओपन यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले मार्ग में लगाये गये क्रश बॅरियरों की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है।
वार्ड-58 के पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में लोगों ने विवि परिसर के पास जेई मोहन खंपा का घेराव किया। उनका कहना था कि ट्रांसपोर्टनगर से विवि की तरफ जाने वाले मार्ग में इन दिनों क्रश बॅरियर लगाये जा रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर यह परेशानी का सबब बन रहे हैं। घेराव करने वालों में बसंत बल्लभ बचखेती, नंदकिशोर पलडिया, ललित बचखेती, दीपांशु पलडिया, माया, दुर्गा देवी, हेम तिवारी, देवकी देवी, जानकी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here