राजधानी देहरादून स्थित बन्नू स्कूल प्ले ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम एक्सपो मेले का रविवार को समापन हो गया। वहीं सभी सामानों पर बंपर छूट के साथ लोगों ने जमकर खरीदारी की इस दौरान ग्राहकों की काफी भीड़ मेले में नजर आई । मेले में अंतिम दिन 10:00 बजे लोगों ने जमकर खरीदारी की ।मेला23 मई से शुरू हुआ और 5 जून तक चला वहीं मेले में मेला कारोबारियों के चेहरे पर खुशी नजर आई ।मेले में तरह-तरह के खादी उत्पाद एवं सिल्क मैटेरियल से बनी साड़ियां लोगों को खूब पसंद आई और लोगों ने जमकर खरीदारी की ।
वही मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत द्वारा मेले की हर कवरेज लगातार जनता तक पहुंचती रही ।साथ ही मेला अधिकारी ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया ।
तो वही मेला संचालक केसी चमोली ने बताया कि मेले के अंतिम दिन लोगों की खूब जमकर भीड़ देखने को मिली और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की उत्तराखंडी नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी यहां पर लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।