राज्य सरकार हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। राजधानी दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ानें संचालित होने जा रही हैं, इसके अलावा राज्य के प्रतेक एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी तरह पिथौरागढ़ एयरपोर्ट सेभी नियमित रूप से उड़ान शुरू करने की तैयारी है।वहीं पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए नियमित तौर पर उड़ान शीग्र ही आरम्भ होगी। इससे दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और उनका समय बचेगा साथ ही यात्रा सुविधाजनक रहेगी। नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर जल्द ही विमान उड़ान भरते नजर सकेंगे । वर्तमान में पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से देहरादून और दिल्ली जाने में एक दिन का वक्त लग जाता है। बारिश के चलते रास्ते ज्यादातर बंद हो जाते हैं, जिस के कारण यात्री बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं, परन्तु हवाई सेवा से एक दिन का सफर महज चंद ही घंटों में पूरा हो जायेगा । कोरोना महामारी से पूर्व पिथौरागढ़ की नैनी-सैनी हवाई पट्टी से देहरादून और गाजियाबाद हिंडन के लिए नियमित फ्लाइट चला करती थी।
व फ्लाइट का संचालन उड़ान की योजना के अंतर्गत किया जा रहा था, दरअसल मार्च 2020 से कोरोना संकट के चलते ये दोनों हवाई सेवा थप हैं। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में नैनी-सैनी एयरपोर्ट वर्ष 2018 में बनकर तैयार हुआ। कोरोना के प्रकोप से पूर्व यहां से दिल्ली और देहरादून के लिए उड़ान का संचालन किया जा रहा था।जिससे यात्री भी काफी खुश थे। वहीं दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिनबीते वर्ष मार्च में कोरोना की एंट्री के बाद नैनी-सैनी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। तब से यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अब क्योंकि कोरोना के केस कम हो गए हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिथौरागढ़ से जल्द ही पहले की भांति दिल्ली और देहरादून के लिए नियमित तौर से उड़ान भरी जाएगी। उधर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी सांसद अजय टम्टा द्वारा भी इसके संकेत दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नैनी-सैनी एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए नियमित फ्लाइट शीग्र ही शुरू होगी। इस बाबत में केन्द्र और प्रदेश सरकार के बीच बातचीत हो गई है। नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर विमान पूर्व की भांति उड़ान भरते हुए नजर आएंगे।