जैसे की वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अग्रिम पंक्ति में तैनात प्रांतीय रक्षक दल के कर्मचारियों को उनके स्थाई ब्लाॅक में नियुक्त ना करके देहरादून जनपद के अन्य स्थानों में नियुक्त किया गया है जिससे उन्हें आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही इनके परिवारों को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।यह भी संज्ञान में आया है की इन नियुक्तियों में परिचितों को प्राथमिकता देकर उनके ग्रहक्षेत्र में नियुक्त किया गया है जबकि अन्य कर्मचारियों को उनके ग्रहक्षेत्र से अन्यत्र ब्लाॅक में नियुक्ति दि गयी है। यह की नये प्रशिक्षुओं के बजाये प्रशिक्षित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त कर के उनकी सेवाओं का लाभ लिया जाए।
जिस पर देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा मांग की गयी है उन्होंने उक्त बिंदुओं पर शीघ्र अतिशिघ्र संज्ञान लेकर संबधित अधिकारी को निर्देशित करनें की अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा की यदि उक्त बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गयी तो युवा कांग्रेस प्रत्येक जनपद मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी ,प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह , जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा , जिला सचिव सुमित सिंह जिला सचिव राहुल कुमार , ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पवार एवं सनी आदि मौजूद रहे।