23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

पीएम मोदी ने नैनीताल ,यूएस नगर को वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित, कहा पहले मतदान फिर जलपान’ ये मंत्र रखना ध्यान

उत्तराखंड प्रदेश में आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए अब केवल कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है। चुनावी प्रचार को तेज करने के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता उत्तराखंड में डेरा डाल रही हैं। तो वहीं इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नैनीताल औेर ऊधमसिंह नगर जनपद के मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम संबोधित किया।
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं। दरअसल ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर , आप सभी के दर्शन करने का मौका प्राप्त हुआ । उन्होंने साथ ही कहा की इसलिए मैं 10 फरवरी गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल पहुंचूंगा। इस दौरान आपके दर्शन भी करूंगा और साथ ही आप सभी से बातचीत भी करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा। हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया। उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अगले 25 वर्ष की बुनियाद को मजबूत करेगा। पीएम ने कहा की नीव अच्छी हो तो इमारत भी मजबूत बनती है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो तपोभूमि है जहां पूरे विश्व से लोग सिद्धि हेतु पहुंचते हैं। जब अच्छे संकल्प से कोई यज्ञ होता है तो कुछ छल-छलावे वाली शक्तियां उसमें बाधा डालने की फिराक में रहती हैं और हम इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगे । हमें उत्तराखंड राज्य के विकास का ये यज्ञ पूर्ण सिद्धि तक ले जाना है।तथा यही संकल्प लेकर 14 फरवरी को घर से निकलना है और ‘पहले मतदान फिर जलपान’ ये मंत्र ध्यान रखना है।व मतदान जरूर करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!