उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित परेड मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी कू मेरा प्रणाम। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कविता के जरिये `सभी का मन मोह लिया।
पीएम मोदी की कविता —
जहां ऊंचे नीचे सब
रास्ते, बस भक्ति के सुर में
गाते हैं.
उस देवभूमि के ध्यान
से ही मैं सदा धन्यवाद हो जाता हूं
है सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूं
है बाद में मेरा
सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मंडवे की रोटी,
हड़के की थाप,
हर एक मन करता शिवजी
का झाप
ऋषि मुनियों की है ये
तपोभूमि
कितने वीरों की ये
जन्मभूमि
मैं तुमको शीश नवाता
हूं….