प्रदेश में मौसम खराब है जिसके कारण प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली रद्द कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये रैली आज यानि शुक्रवार को होने वाली थी, परन्तु खराब मौसम के कारण इसे रद्द कर दी गई है।
उत्तराखंड राज्य के चुनावी समर में पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियों का आगाज आज से होने वाला था। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। साथ ही पार्टी के समर्थन में मतदान देने की अपील करने वाले थे। मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
PM Narendra Modi's virtual rally to be held in Uttarakhand on February 4 stands cancelled due to inclement weather: BJP#UttarakhandElections2022
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
तो वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार , वर्चुअल रैलियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनकी जनसभा की तिथियां शीग्र ही प्राप्त हो जाएंगी। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जनपदों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम की संभावित तिथियां प्राप्त हुई हैं। शीग्र ही उनकी रैलियों का तय कार्यक्रम उपलब्ध हो जाएगा।
फ़िलहाल अभी जो संभावित वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं, उनमें प्रधानमंत्री छह फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को वर्चुअल के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं।