पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा सीएम धामी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे परेड ग्राउंड

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीका पुनः एक बार उत्तराखंड में दौरा है। जी हाँ पीएम मोदी चार दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम राजधानी देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे।वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आइजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूड़ी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। बता दे की शनिवार को जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी समेत तमाम अधिकारियों ने परेड ग्राउंड का सघन निरीक्षण किया है। प्रशासन की मशीनरी दिनभर यह तय करने में जुटी रही कि परेड ग्राउंड को जनसभा हेतु किस प्रकार तैयार करना है, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसको लेकर भी जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए।

उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने बताया कि जनसभा परेड ग्राउंड में होनी है,परन्तु प्रधानमंत्री किस स्थल से संबोधित करेंगे इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। आज सोमवार सीएम पुष्कर सिंह धामी भी परेड ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे। उनकी सहमति पर स्थल का चयन किया जाएगा।

हाल – फिलहाल जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विकल्पों के अनुसार ही तैयारी की जा रही है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा, डा. एस के बरनवाल, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here