श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार यादव द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते दिनांक 26-11-21 की प्रातः एक व्यक्ति नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून को गणेशपुर पुल शिमला बाईपास रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1040 कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS NRx व 20 Diazepam Injection 2ml बरामद हई । पूछताछ करने पर अभियुक्त नत्थुराम द्वारा बताया गया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयाँ बेचने के लिए लाया है जहाँ उसे उक्त नशीली दवाईयाँ काफी कीमत पर उपलब्ध हो जाती है जिसे वह थोडी-थोडी मात्रा मे नशे के आदि लोगो को अच्छी कीमत मे बेचता है जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-624/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1- नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून उम्र- 61 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण—
1-नशीले कैप्सूल -1040 (एक हजार चालीस) SPASMO PROXYVON PLUS NRx
2- 20 Diazepam Injection 2ml
निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी–
1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।
पुलिस टीम =======================
1-उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 चतुर सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देरादून ।
3-कानि0 प्रदीप सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।