बर्थ डे केक को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में बर्थ डे केक को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बनभूलपुरा में हुए बवाल का मामला देर रात लगभग 12 बजे का है। गांधी नगर के कुछ युवक लाइन नंबर 8 स्थित एक दुकान पर बर्थ डे केक लेने के लिए गए हुए थे। दुकान बंद मिली तो युवकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका तो वह तैश में आ गए।और विवाद बढने लगा जिस पर लोगों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया।
कुद देर बाद दूसरे पक्ष के युवक कुछ और युवकों को लेकर वहां पहुंच गए और उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया। दोनों ओर चले ईट पत्थर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बवाल की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से स्थिति को संभाला। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। इधर पुलिस को दूसरे पक्ष से रिफ्का पत्नी आशीष निवासी गांधी नगर ने तहरीर सौंपी है। जिसमें इमरान निवासी ला0न0 12, सुहैल गैस वाला, फरहत व दर्जनों अज्ञात लोगों पर पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here