पुलिसकर्मी ने लौटाया नोटों से भरा पर्स,पेश की ईमानदारी की मिसाल

देहरादून-: कल रविवार देर शाम ड्यूटी खत्म अपने घर जा रहे यातायात पुलिसकर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी को रिंग रोड के निकट स्थित अम्बिवाला गुरुद्वारे के पास नोटों से भरा एक पर्स गिरा हुआ मिला था जिसके स्वामी को ढूंढने के लिए उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पर्स में रखे डीएल को सीपीयू कर्मियों से साझा किया। जिनके द्वारा डीएल में दिए नाम नसीम परवाना निवासी मोहिनी रोड,डालनवाला की व्यक्तिगत जानकारी निकालते हुए नसीम परवाना का फ़ोन नंबर मालूम किया।

जिसके बाद उनके द्वारा नसीम परवाना को उनके पर्स के विषय मे जानकारी पूछने पर उक्त पर्स का उनका ही होना ज्ञात किया व उसे लेने आने को कहा। जिसपर उनके द्वारा सेलाकुई में होने की बात कहते हुए आने में असमर्थता जताई व सोमवार को पर्स लेने की बात कही। जिसपर यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा उस पर्स को अपने पास रखते हुए आज सोमवार को पर्स स्वामी से पुनः संपर्क कर उन्हें बुलाया जिसपर पर्स स्वामी द्वारा आज सोमवार को अपना पर्स लेने आया गया। विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा पर्स देने पर उनके द्वारा उन्हें धन्यवाद देते हुए उस पर्स में एक नोट जिसमें ‘आखिरी अंक 786’ दर्ज है,उनके लिए बहुत अहम बताया गया व कल पर्स खो जाने पर परेशान होना बताया। किन्तु उनके द्वारा उस पर्स को लौटाने को लेकर वह बहुत खुश नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here