अवगत कराना है कि *पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति उत्तराखंड* द्वारा अपने पूर्व प्रेषित मांगों यथा राशन डीलरों को मानदेय दिए जाने, दुकान, बिजली, स्टेशनरी, नेट पैक का खर्चा दिया जाए, प्रत्येक विक्रेता एवं खाद्यान्न का बीमा किया जाए, विगत वर्षों से लंबित खाद्यान्न भक्तों का शीघ्र भुगतान किया जाए, राशन डीलरों की करोनो काल में मृत्यु पर 10 लाख रुपए की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी जो अभी तक नही दी गई, आदि मागों को लेकर आज दिनांक 0 3 अगस्त 2022 को श्री कृष्ण दत्त उनियाल महामंत्री गढ़वाल क्षेत्र के नेतृत्व में 20 व 30 द्वारा समय 11:00 बजे से स्थानीय गांधी पार्टी मुख्य गेट राजपुर रोड देहरादून में एकत्र होकर समय 11:30 बजे से धरना/ प्रदर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तथा 12:37 बजे से 13:00 तक स्थानीय प्रेस क्लब देहरादून में प्रदेश महामंत्री कृष्ण दत्त उनियाल 5 व 7 द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें कहा गया कि हमारी उपरोक्त मांगे यदि महा अगस्त में शासन से नहीं की जाती है तो हम लोग सामूहिक रूप से 1 सितंबर से इस्तीफा देंगे कार्यक्रम में कृष्ण दत्त -प्रदेश महामंत्री रघुवीर सिंह भंडारी, जशोधर सेमवाल, दिलबर सिंह नेगी, देवेंद्र प्रसाद, सतीश जोशी, कमलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे