21.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

सीएए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया ऐतिहासिक कदम

देहरादून। पूरे प्रदेश में का लागू होने पर भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और आभार जताया है। काफी लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद केंद्र सरकार ने नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 को लागू कर दिया है इसी के साथ पूरे देश में सी ए ए लागू हो गया है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। और पूरे देश में सी ए ए को लागू किया है। इससे पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से बीना सही दस्तावेजों के आने वाले गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने की राह खुल गई है खास तौर से हिंदू ,सिख ,जैन ,बौद्ध फारसी,ईसाई जैसे अल्पसंख्यकको अब नागरिकता मिल सकेगी।
31 अगस्त 2014 तक जो भारत आए थे उन्हें नागरिकता दी जाएगी उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया है इससे पूरे देश में सराहना हो रही है उनका कहना है कि भाजपा महिला मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सशक्त सरकार होने से ही बड़े फैसले हुए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले कर रहे हैं। इसे साबित है कि केंद्र सरकार देश के हित को लेकर कितनी गंभीर है। उनका कहना है कि भाजपा जो कहती है वह करती है देश को सशक्त बनाने के लिए जो भी संभव है उसे कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!