जनपद चम्पावत के भ्रमण पर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय।उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में फीस ऐक्ट को जल्द ही लागू किया जाएगा। इसके लिए रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी को गठित किया जाएगा ।शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि निजी स्कूलों को लूट की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना संक्रमण वायरस की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है, जो की बच्चों पर प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में जब तक हालात शत-प्रतिशत सामान्य रूप से ठीक नहीं हो जाते और केंद्र सरकार से नई गाइडलाइन जारी नहीं होती तो तब तक प्रदेश में विद्यालय नहीं खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने हेतु फीस ऐक्ट तैयार कर लिया है। जिसे जल्द ही प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।