ढाई करोड की चोरी का आरोपी प्रापर्टी ब्रोकर गिरफ्तार, रूपये बरामद

देहरादून। दो करोड साठ लाख रूपये की चोरी करने वाले प्रापर्टी ब्रोकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चुरायी गयी सारी नगदी भी बरामद की गयी है।
इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 अगस्त को मीनू गोयल पुत्री ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर देहरादून ने 18 अगस्त की रात्रि में अपने घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा पीडिता से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह डेढ माह पूर्व देहरादून शिफ्ट हुई थी जिसके लिये उसने अपनी, अपनी माता व अपने भाई की सारी सम्पत्ति को करीब 13 करोड में बेच दिया था। जिसमें कुछ धनराशि उसने अपने अकाउन्ट में लिये तथा कुछ धनराशि नकद प्राप्त किया था। जमीन खरीदने के लिये वह प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी से मिली। जिसने उसको राजपुर में जमीन दिखायी व जिस मकान में वह रह रही है वह मकान भी सन्नी ने अपने जानने वालों की सहायता से मुझे 2 करोड में दिलवाया। सन्नी को पता था कि उसके पास करोडों रूपये नगद है। 18 अगस्त को वह अपने पार्टनर प्रदीप के यहां रात्रि साढे आठ बजे बर्थडे पार्टी में वह अपने परिवार सहित राजपुर रोड दून दरबार गयी थी, जिसमें सन्नी भी आया था। बर्थडे पार्टी कर जैसे ही वह घर पहुंची तो देखा कि उसके घर में तीन बडे साइज के ट्राली बैगों में रखे लगभग 2 करोड 60 लाख रूपये व कमरे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो घटना वाले दिन घटनास्थल पर एक स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सन्नी के पास भी ऐसी ही कार है। इसी आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध सन्नी के क्रिया कलापों पर नजर रखी जाने लगी। जिस पर पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली की सन्नी अपने परिचित की कार सफारी से कहीं जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में रखे 20 लाख रूपये नगद बरामद किये गये। सख्ती से पूछताछ करने पर सन्नी द्वारा उक्त 20 लाख रूपये पीडिता मीनू गोयल के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए अन्य 2 करोड 40 लाख रूपये शिप्रा एन्क्लेव हास्टल में छुपाकर रखे होने व चोरी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार गंगोत्री विहार केनाल रोड में खडी होना बताया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 करोड 40 लाख रूपये नगद, 2 ट्राली बैग व घर के पास से ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here