देश के सबसे ऊँचे दर्रे माणा पास साइकिल अभियांन पर निकले बदरीनाथ के राहुल

बदरीनाथ के राहुल निकले दुनिया के दूसरे सबसे ऊँचे दर्रे “माणा पास” को साइकिल से फतह करने,
बद्रीनाथ के युवा एडवेंचर पर्सन राहुल मेहता आज बदरीनाथ धाम से एक और दुर्लभ और साहसिक मिशन “माणा दर्रा साइकल एक्सपीडिसन” अभियांन पे निकले है, विगत वर्ष “हिडन पास” गुप्त खाल ट्रैक कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके राहुल अब दुनिया के दूसरे सबसे ऊँचे मोटर मार्ग 18,399 फिट को नाप कर अब राहुल मेहता अपने नाम एक और एडवेंचर रिकॉर्ड बनाने जा रहे है
बता दें कि माउंटेन ट्रेक्स के सी. ई.ओ.राहुल मेहता जिस अभियांन पर गए है आज तक इस ऊँचाई को किसी ने भी साइकल से नही नापा है यह कारनामा करने वाले विश्व के ये पहले व्यक्ति होंगे।
दरअसल माणा पास उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले के जोशीमठ क्षेत्र  के भारत चीन सीमा पर स्थित हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है।

यहां भी पढ़े  ‎उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने उत्तरांचल प्रेस क्लब ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कभी नहीं है
यह बदरीनाथ NH-58 का अन्तिम छोर है।इसे माना ला,चिरबितया, डुंगरी ला के नाम से भी जाना जाता है। माणा दर्रा समुद्रतल से लगभग 5,545 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस दर्रे से मानसरोवर तथा कैलाश की घाटी जाने का मुख्य मार्ग भी है। माणा पास सामरिक दृष्टि का अति संवेदनशील बोर्डर क्षेत्र है, जहाँ जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत इनर लाईन परमिट के बिना प्रवेश निषेध होता है, यह सड़क भारत को तिब्बत से जोड़ती हैं। इसे दुनिया का सबसे ऊंची मोटरेबल रोड भी कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here