रुड़की। ड्रग्स विभाग और एसटीएफ की टीम ने बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री में छापेमारी की है। इस दौरान टीम को फैक्ट्री से भारी मात्रा में दवाइयां मिली हैं। बताया गया है कि पांच वर्ष पूर्व भी इस फैक्ट्री में टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी और फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच की जा रही है, जांच के बाद लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पिछले काफी समय से बिना लाइसेंस के बंद पड़ी फार्मा फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरों से जीवन रक्षक दवाइयां बनवाई जा रही है। जिसके बाद यह कार्यवाही की गयी। हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. संचालक के पास भले लाइसेंस है, लेकिन नियमों के विरुद्ध दवाइयों का प्रोडक्शन किया जा रहा था। ऐसे में लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।