22.3 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

घटतोली, ओवर रेटिंग पर चला अभियान जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में मारा छापा

घटतोली, ओवर रेटिंग पर चला अभियान
जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में मारा छापा
बद्रीनाथ धाम में दुकानों के काटे चलान
गोपेश्वर। जिलाधिकारी वरूण चौधरी के निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बाट माप विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने श्री बद्रीनाथ धाम में संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे एवं दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक दुकानों में घटतोली, ओवर रेटिंग एवं सफाई व्यवस्था की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास फड लाईसेंस न मिलने पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया गया। जबकि छह व्यापारियों के पास बाटमाप सत्यापन प्रमाणीकरण न पाए जाने पर मौके पर ही चालान किया गया। होटल, रेस्टोरेन्ट एवं ढाबों में घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रति सिलेण्डर रु.1500 के हिसाब से 9 हजार अर्थदण्ड के रूप में वसूली की। जिसे विभागीय लेखाशीर्षक में जमा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान होटल व रेस्टोरेन्ट में रेट सूची एवं होटल संचालन का लाईसेन्स अपने डिस्प्ले बोर्ड पर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त किचन में साफ सफाई रखने एवं कार्मिकों को एप्रिन व हैड कवर का प्रयोग कराने के साथ ही नियमित हेल्थ चेकअप कराने को कहा गया। संयुक्त टीम ने निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेज दी है। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी शशि कला फस्वाण, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौ.असलम खान,  बाट माप विभाग बसंत बिष्ट, बद्रीनाथ से पूर्ति निरीक्षणक सुशील चंद नौटियाल मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!