18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

एटीएम बदल कर खातों से पैसे उड़ाने वाले 2 शातिरों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून-: एटीएम से पैसे निकालने वाले वृद्ध लोगों को पैसे निकालने में मदद का बहाना बना धोखे से उनका एटीएम बदल उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने वाले अभियुक्तों की तलाश में जुटी थाना रायपुर पुलिस ने कल शाम एक कार्यवाही करते हुए थानों रोड स्थित स्टेडियम तिराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूर्व में ऋषिकेश में भी कई बुजर्गों से इस प्रकार की ठगी की गई है। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर निवासी विपिन पासवान व ऋतु द्वारा 14 अक्टूबर को थाना रायपुर में पैसे निकालने के दौरान अज्ञात युवक़ों द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से क्रमशः 15 हज़ार व 19 हज़ार पांच सौ रुपये निकालने की शिकायत दर्ज करवाई। एक और वादिनी द्वारा ऐसी ही एक घटना में 70 हज़ार रुपये निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई। थाना अंतर्गत लगातार तीन ठगी की घटनाओं के संबंध में थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही में तीनो ही एटीएम स्थल के आसपास लगे 42 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सभी संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गए। सीसीटीवी फुटेज जांचने के दौरान पुलिस टीम को तीनो घटनस्थल के आसपास नीले रंग की बलेनो कार संख्या- यूके 07 एफ ए 8029 को देखा गया,जिसके संबंध में पुलिस ने वाहन स्वामी की जानकारी लेते हुए व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया।

जिस क्रम में मुखबिरों द्वारा 16 अक्टूबर को पुलिस टीम को अभियुक्तों का थानों रोड,स्टेडियम तिराहा के पास होने की जानकारी दी गयी।जिसपर पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए 1. सुनील मेहरा(25) पुत्र किशोरी लाल निवासी- ग्राम धौड़गी, पो0 बडियार, थाना देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी- नियर प्रेम भट्टा, कैलाश रोड, पित्थुवाला थाना पटेलनगर, देहरादून व 2. सौहार्द उर्फ मुन्ना(29) पुत्र रामेश्वर निवासी- ग्राम लेढ़ी तहसील थाना छछरौली, जिला यमुनानगर, हरियाणा को बलेनो सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से ठगी के 30 हज़ार रुपये नकद व अलग अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड बरामद किये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुनील पूर्व में बिहारीगढ़ में एक स्टोन क्रेशर में काम करता था जहां उसकी मुलाकात सौहार्द से हुई थी। कुछ समय बाद सुनील वापिस देहरादून आने पर उसके द्वारा खुद के लिए एक टैक्सी लेकर उसे चलाने लगा। जिसके कुछ समय बाद सौहार्द व उसका साथ इम्मा सुनील से मिलने देहरादून आया। सौहार्द द्वारा सुनील को इम्मा द्वारा पूर्व में हरियाणा में एटीएम ठगी में जेल जाने की जानकारी दी व साथ मिलकर देहरादून में एटीएम ठगी कर पैसे कमाने का प्लान बनाया। उन तीनों द्वारा शहर में रेकी कर एटीएम से पैसा निकाल रहे बुजुर्गों की मदद का बहाना बनाकर उनका एटीएम पिन जान मौका देख एटीएम कार्ड बदलकर अलग अलग जगह के एटीएम से पैसे निकाले जाते थे। पुलिस की जांच में अभियुक्तों द्वारा ऋषिकेश में ऐसे ही ठगी को अंजाम दिए जाने का खुलासा किया है। अभियुक्तों के तीसरे साथी इम्मा की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त सौहार्द के विरुद्ध हरियाणा के अलग अलग थाना व रायपुर में मुकदमा दर्ज है व अभियुक्त सुनील के खिलाफ थाना रायपुर में आपराधिक मामले दर्ज है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!