हनुमान जन्मोत्सव पर रामचरित मानस अखंड पाठ व राम नाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

देहरादून। अपनी संस्कृति अपना मंच ने श्रीहनुमान जन्मोत्सव के दिव्य पावन अवसर पर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर कौलागढ़ में समस्त विश्व के कल्याण हेतु एवम कौलागढ़ की क्षेत्रीय जनता के कल्याण हेतु रामचरित मानस अखंड पाठ का आयोजन किया, तत्पश्चात राम नाम संकीर्तन तथा हवन, पूर्णाहुति दी।
इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। संस्था के संस्थापक पंडित श्रीनिवास नौटियाल एवम सचिव पूजा नौटियाल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर रूपक जुयाल, भारती घिल्ड़ियाल, कमला उप्रेती, विराट पराशर, बबीता कौशल, सुनीता कौशल, उषा भंडारी, कमला नेगी, आरती शर्मा, पुष्पलता वैश्य, गीता नयाल, किरन धवन आदि सदस्यों ने और क्षेत्र की जनता ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here