पुरोला में विदेशी प्रजाति का तैयार लाल सोना, किसानों के चेहरे पर मुस्कान

पुरोला में विदेशी प्रजाति का तैयार लाल सोना किसानों के चेहरे पर मुस्कान
नैनीताल जिले के उद्दयम सील कृषक सुधीर चड्ढा की मेहनत अब रंग लाने लगी है इंडोडुच ने कर दिखाया कमाल कोकाकोला भी है इस मुहीम में किसानों के साथ उत्तराखंड में किसानों के चेहरे पर आजकल मुस्कान दिखाई दे रही है बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों के अंतराल में उत्तराखंड में सेब की बागवानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है उत्तराखंड में इटली फ्रांस नीदरलैण्ड जैसे कई विदेशी शहरों की तकनीकी का इस्तेमाल कर सेव उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है इस खेती के पीछे नैनीताल जिले के सुधीर चड्ढा इंडोडुच होलटिक्लचर व कोका कोला दोनु कंपनियों के सहयोग से उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों को रोजगार व किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है अभी तक उत्तराखंड में क़रीब चार सौ बगीचे तैयार हो चुके है जिन बगीचों से किसान अपनी सेब की खेती को बाजार में बेच कर लाभ कमा सकते है यहां पर मौसम अनुकूल होने के कारण सेब की लाली समय से पहले देखने को मिल रही है यही कारण है कि किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here