6.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

विश्वविद्यालयों में 25 मई से पंजीकरण व 10 जुलाई से शुरू होगा शैक्षिक सत्र

देहरादून। सूबे की उच्च शिक्षा को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिये इस बार राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे। प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रवेश हेतु 10 महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने सहूलियत मिलेगी। नये शैक्षणिक सत्र हेतु प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया आगामी 25 मई से शुरू कर दी जायेगी, जबकि कक्षाओं का विधिवत संचालन 10 जुलाई शुरू होगा।
सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश भारत सरकार द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे। ऑनलाइन प्रवेश हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कॉमन पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को 10 महाविद्यालयों हेतु आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके उपरांत संबंधित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय आवेदन पत्रों की जांच कर 1 जुलाई मैरिट लिस्ट जारी करेंगे, ताकि छात्र-छात्राएं 9 जुलाई तक प्रवेश ले सकें तथा 10 जुलाई से विधिवत सत्र शुरू किया जायेगा। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि किसी भी छात्र-छात्रा को उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित नहीं रखा जायेगा। उन्होंने सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं निदेशक उच्च शिक्षा को ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश हेतु कॉमन पोर्टल बनाने वाला देश पहला राज्य बन गया है।
सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के अंतर्गत सूबे में नौ मॉड्यूल शुरू कर दिये गये हैं। जिसमें एमिशन, नियुक्ति, एम्प्लॉय मैनेजमेंट, लीव मैनेजमेंट, कैरियर एडवांस मैनेजमेंट, लीगल केस मैनेजमेंट, कोर कम्युनिकेशन सिस्टम, आर्गनाइजेशन स्ट्रक्टचर सिस्टम, यूजर मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, रूसा सलाहकार प्रो. एम.एस.एम. रावत, अपर सचिव प्रशांत आर्य, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विवि प्रो. ओ.पी.एस. नेगी, कुलपति श्रीदेव सुमन विवि प्रो. एन.के.जोशी, कुलपति दून विवि प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति सोबन सिंह जीन विवि प्रो. जगत सिंह बिष्ट, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सी.डी. सूंठा, कुलपति प्रतिनिधि कुमाऊं विवि प्रो. संजय पंत, सहयक निदेशक उच्च शिक्षा डा. गोविंद पाठक, डा. दीपक पाण्डेय, सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!