हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर एक लाख 60 हजार की रंगदारी मांगने का वाला उसका चालक ही निकला। मंगलवार को पुलिस ने कारोबारी के चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी चालक पिछले पांच साल से कारोबारी के साथ काम कर रहा था। जिसके चलते कारोबारी के पास अच्छी खासी रकम होने की जानकारी उसे पहले से थी। जिससे उसके मन में लालच पैदा हो गया। चालन ने उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक योजना बनाकर पत्र लिखा और फिर अपने मालिक को भिजवा दिया।
कपिल हंस निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर ने कनखल में एक आश्रम के पास हंस ट्रैवल्स के नाम से टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय खोला गया है। रविवार देर शाम उनके कार्यालय के बाहर एक लाल ई-रिक्शा आया और चालक ने एक बंद लिफाफा उन्हें दिया। जानकारी दी कि ये कागज किसी ने उनके लिए भेजा है। ये कहकर चालक वहां से निकल गया। कपिल ने जैसे ही लिफाफा खोला तो होश उड़ गए। पत्र में धमकी दी गई है कि 1.60 लाख की रकम किसी ड्राइवर से लालपुल ज्वालापुर में रात 11.50 बजे तक भिजवा देना। नहीं तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद कारोबारी ने तुरंत थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नितेश शर्मा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पत्र में ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी दी गई है कि तेरी जिंदगी मेरे हाथ में है। किसी को कुछ भी बताने की कोशिश की तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। ये कागज नहीं है, जेल से भेज रहा हूं। इसको हल्के में मत लेना। अन्यथा गोली मार दी जाएगी।