ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत त्रिवेणीघाट के पास नावघाट में एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया।तो वहीं मौके पर पहुंची त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू की। बैग खोलने पर पुलिस को उसमें से कुछ कपड़े और एक डायरी मिली जिसमें लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया ।
सुसाइड नोट में एक महिला ने आत्महत्या करने का जिक्र कर गंगा में छलांग लगाने की बात लिखी थी। वहीं अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली पुलिस द्वारा सर्च अभियान शुरू कर दिया गया । त्रिवेणीघाट में तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा नदी में राफ्ट से महिला को ढूढ़ने का प्रयास किया। परन्तु महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के बैग में पाए गए दस्तावेज से महिला की पहचान मंजू पंवार उम्र 25 वर्ष पत्नी दीपक पंवार, गांव बगर, पोस्ट ऑफिस मालगांव बडियार टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।तो वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट में गृहक्लेश का जिक्र किया हुआ है।
थाना घनसाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।